SEO कैसे करे और ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाये
अगर आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है तो उसका SEO कैसे करे? क्यूँ की इसके मदद से आप आसानी से अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
May 23, 2022 14:22
SEO यानि की Search Sngine Optimisation ब्लॉगर्स के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग के वेब पेज और पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ करते हैं तब आप इसे ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाते हैं। पर जिन लोगों ने नया नया ब्लॉगिंग करना शुरू किया है उन्हें पता ही नहीं होता कि SEO कैसे करे?
अगर आपको नहीं पता कि ब्लॉगिंग में SEO कैसे करते हैं? तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए क्योंकि इसमें हमने आपको SEO करने का A to Z तरीका बताया है।
SEO कैसे करे?
अगर आपको सीखना है कि SEO कैसे करते हैं तो आपको आप नीचे बताए गए सभी बातों को ध्यान से फॉलो कीजिए क्योंकि इन बातों को फॉलो करके आप आसानी से SEO करना सीख जाएंगे।
#1. अपने Target Audience को ढूंढिए
चाहे आप किसी भी तरह की कैटेगरी पर आर्टिकल लिखते हों, आपको सबसे पहले यह पता लगाना होगा कि आपका ब्लॉग किस तरह की ऑडियंस को टारगेट करता है। क्योंकि जब आप यह पता कर लेंगे कि आप किन लोगों तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं तो आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए अच्छी स्ट्रेटजी बना पाएंगे।
#2. Keyword Research करे
यह जान लेने के बाद ही आप का टारगेट ऑडियंस कौन है? अब आपको यह जानना होगा कि आपके ऑडियंस क्या पढ़ना चाहते हैं? नए ब्लॉगर्स के लिए यही चीज थोड़ी मुश्किल होती है लेकिन यही चीज सबसे ज्यादा जरूरी भी होती हैं।
आप अपने ब्लॉग की कैटेगरी को ध्यान में रखकर कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं बहुत से ऐसे keywords researching tool होते हैं जो आपको keyword research करने में हेल्प करते हैं तो आप उनका इस्तेमाल करें।
#3. Post में Photos Add कीजिए
बहुत से लोगों को लगता है कि आर्टिकल लिख देने से ही उनका काम हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि लोगों को जानकारी देने के साथ-साथ आपको अपने पोस्ट को थोड़ा अट्रैक्टिव भी बनाना होगा। मतलब कि आपको अपने ब्लॉग पोस्ट पर फोटोस और वीडियो डालने होंगे। फोटो और वीडियो डालते समय आपको इन पर Alt text जरूर ऐड करना है क्योंकि यह आपके फोटोस को searchable बनाती है।
#4. Attractive Tittle लिखें
जिस तरह से एक किताब का टाइटल उसके लिए बहुत जरूरी होता है ठीक उसी तरह ब्लॉग पोस्ट में भी टाइटल का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है क्योंकि यही वह चीज होती है जिसे देख कर यूजर आपके पोस्ट पर क्लिक करता है तो इसका अट्रैक्टिव और catchy होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
आपको एक ऐसा टाइटल लिखना है जो लोगों के मन में या तो सवाल पैदा करें! या उनमें यह इच्छा जगाएं कि वो आपके पोस्ट को पढ़ें। Tittle अच्छा होने से आपका पोस्ट SERP (search engine result page) में चला जाता है जिससे आपके ऑडियंस बढ़ने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।
#5. Reader Experience को ध्यान में रखें
SEO करते समय अधिकतर लोग इस चीज को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आपने अपने ऑडियंस के लिए कुछ लिखा है तो आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि आपकी बातें आपके ऑडियंस को पसंद आ रही है या नहीं!
एक reader experience तब अच्छा होता है जब आपके आर्टिकल की readability, formatting, page speed अच्छी होती है तो आर्टिकल लिखते समय इन चीजों का भी खास ख्याल रखें।
#6. Quality Content तैयार कीजिए
जैसे कि आप जानते हैं कि content को king माना जाता है! ऐसा इसलिए है क्योंकि जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आता है तो सबसे पहले वह आपके content को ही पढ़ता है तो ऐसे में आपके कांटेक्ट का अच्छा होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
गूगल पर एक विषय में बहुत से लोग लिखते हैं लेकिन आपका पोस्ट तब ज्यादा लोगों तक पहुंचता है जब आप उसमें अच्छी और कुछ अलग बातें बताते हैं। जानकारी तो सभी के पास एक जैसी होती है लेकिन आप किस तरह से उसे दूसरों के सामने पेश करते हैं वही चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है।
तो अपने दिमाग का इस्तेमाल कीजिए और कुछ अलग अंदाज में अपना आर्टिकल तैयार कीजिए साथ ही साथ आर्टिकल में keyword को सही से place कीजिए बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप जबरदस्ती keyword stuffing कर रहे हैं।
#7. Quality Backlink बनाए
ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक पाने के लिए लोग किसी भी तरह का बैकलिंक बना लेते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है जो आपको नहीं करना है! अगर आप चाहते हैं कि आपकी साइट पर ज्यादा लोग आए तो आपको हमेशा क्वालिटी backlink बनाने पर ही ध्यान देना चाहिए।
Do follow लिंक आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाती है तो आप इस backlink का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Blogging में SEO क्यों जरूरी है?
अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप को ये बात पता होनी चाहिए कि जो भी पोस्ट आप अपने ब्लॉग पर अपलोड करते हैं वो तब आपके ऑडियंस तक पहुंचती है जब गूगल उसे इंडेक्स करता है।
ऐसे में अगर आप बिना SEO किये अपने पोस्ट को पब्लिश कर देते हैं तो गूगल आपके पोस्ट को पढ़ नहीं पाएगा और ना ही आपके पोस्ट को ज्यादा लोगों को दिखाएगा।
इसलिए जरूरी है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट का SEO करें क्योंकि SEO करने से आपका पोस्ट गूगल की नजर में आता है और गूगल उसे ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाता है जिससे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढ़ जाती हैं।
SEO को क्या-क्या चीज Affect करती हैं?
SEO करना बहुत ही आसान काम नहीं है क्योंकि बहुत सी चीज है जो SEO को affect करती हैं जैसे
Dwell Time
Dwell time SEO करने के लिए इंपोर्टेंट माना जाता है। आप के यूजर्स आप के पोस्ट पर जितने देर रहते है वो आप का dwell time कहलाता हैं। जितनी ज्यादा देर तक लोग आप के पोस्ट पर रहेंगे उसके ग्रो करने का चांस उतना ज्यादा बढ़ जाएगा।
Page Speed
अगर आपकी कोई साइट है तो उसकी पेज स्पीड अच्छी होनी ही चाहिए क्योंकि अगर आपके साइट की पेज स्पीड अच्छी नहीं होगी तो आपके यूजर आपके साइट को छोड़कर दूसरे के साइट पर चले जाएंगे। 0.3s स्पीड किसी भी ब्लॉग के लिए एक अच्छी स्पीड मानी जाती हैं।
Index Date
वैसे तो गूगल अपने आप ही ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स कर लेता है लेकिन शुरू में लोगों को अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर खुद ही इंडेक्स करना पड़ता है। आप को Google Search Console में जाकर अपने पोस्ट को इंडेक्स करना होगा क्योंकि तभी आपकी पोस्ट गूगल सर्च में आएगी और लोग आपके पोस्ट तक पहुंच पाएंगे।
निष्कर्ष
तो साथियों यह कुछ seo के अंतर्गत गिनी जाने वाली मुख्य टेकनीक है, इसके अलावा अगर आप SEO के अंतर्गत आने वाले नए नए updates को जीतना गहराई से जानते है आपके लिए SEO करना उतना सरल होता जाता है।