SEO क्या है?
SEO, या सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, किसी सर्च इंजन के अवैतनिक परिणामों में किसी वेबसाइट या वेब पेज की दृश्यता को प्रभावित करने की प्रक्रिया है- जिसे अक्सर "प्राकृतिक," "ऑर्गेनिक," या "अर्जित" परिणाम कहा जाता है।
May 09, 2022 15:41
अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं या फिर ब्लॉगिंग शुरू कर रहे हैं तो आपको यह चीज पता होनी चाहिए कि आखिर SEO क्या है? क्योंकि SEO ही ब्लॉगिंग की नीव मानी जाती है। जिसका मजबूत होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। लेकिन जो लोग ब्लॉगिंग के फील्ड में नए हैं उन्हें पता ही नहीं होता है कि SEO का क्या काम है? या SEO कैसे की जाती है?
जैसा कि आप जानते हैं कि आप ब्लॉगिंग में आप तभी सक्सेसफुल बन सकते हैं जब आप के वेबसाइट पर Quality traffic आए और आप पैसा कमा सकें!
पर अब सोचने वाली बात यह है कि यह ट्रैफिक कहां से आएगा?
तो इसका जवाब है SEO यानी कि Search Engine Optimization।
SEO का क्या मतलब होता है?
SEO का फुल फॉर्म है Search Engine Optimization। ये ऐसी प्रक्रिया हैं जो Google, Bing जैसे सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट को result page पर ऊपर रैंक करता है।
आप की वेबसाइट Google के सर्च result पर जितनी ऊपर रहेगी उतने ज्यादा यूजर्स आपकी साइट पर आयेंगे। SEO आप को unpaid या यूं कहे कि organic traffic पाने में मदद करता है। SEO Google algorithm को आप के वेबसाइट को इंडेक्स करने में और crawl करने में मदद करता है।
SEO इसीलिए किया जाता है ताकि आप की वेबसाइट ज्यादा
लोगो तक पहुंचे और जिससे आप के वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़े। और ये तभी हो पायेगा जब आप
का पोस्ट Google SERP (search engine result page ) में टॉप में रैंक करेगा।
SEO कैसे काम करता है?
Search Engine Optimization, Search Engine का ही एक प्रोडक्ट होता है जो आपकी वेबसाइट के रैंकिंग फैक्टर को अफेक्ट करता है। SEO ये देखता है कि आप की साइट google पर रैंक करने के लायक है या नहीं! जिसके लिए ये आप के साइट को crawl और index करता है।
Crawling
Crawling के जरिए सर्च इंजन वेब पेज को crawl करता है और चेक करता हैं कि वेबसाइट पर कितने वेब पेज हैं। Google search engine के इन crawlers को spiders भी कहते है। गूगल जब आप के वेब पेज को crawl करता है तभी आप के पोस्ट रैंक होते है।
Indexing
जब सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को crawl कर लेता है तो उसके बाद सर्च इंजन आप के साइट को इंडेक्स कर लेता है मतलब कि आप की वेबसाइट के सभी जानकारियों को अपने पास रख लेता है। फिर जब कोई यूजर उस टॉपिक पर रिसर्च करता है तब सर्च इंजन आप के पोस्ट को उन्हे recommend करता है।
SEO कितने प्रकार के होते है?
SEO एक बहुत ही broad term हैं जिसमे बहुत सी चीजे आती है। SEO भी कई अलग अलग तरह के होते है। और अपनी वेबसाइट को grow करने के लिए आपको सभी seo technique का इस्तेमाल करना होगा। SEO मुख्यतः तीन तरह के होते हैं।
- On-Page SEO
- Off-Page SEO
- Technical SEO
On-Page SEO
On page SEO उस प्रक्रिया को कहते है जिसके अंतर्गत आप के वेब पेज को इस तरीके से ऑप्टिमाइज किया जाता है कि वो आप के साइट के रैंकिंक को बढ़ाने में और यूजर को अच्छा experience देने के काम आता है।
On page SEO कैसे करे इसके बारे में हमने आपको डिटेल में बताया है तो आप उसे जरूर पढ़े।
Off-Page SEO
वो action जो आप अपने site से अलग अपनी traffic बढ़ाने के लिए और गूगल सर्च पेज में टॉप पर रैंक करने के लिए लेते है उसे off page SEO कहते है। Off page SEO में और भी कई सारी चीजें आती हैं तो आपको उसका भी ध्यान रखना होगा।
Technical SEO
Technical SEO के अंदर सर्वर और वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन दोनों आता है। ये seo technique Google search को आप के पेज को crawl करने में और उसे index करने में मदद करती हैं।
लेकिन ज्यादातर on page SEO और off page SEO का ही इस्तेमाल किया जाता है।
SEO कैसे करे?
SEO करने के लिए आप को SEO के कई सारे factors को ध्यान में रखना होगा। अगर आपको SEO करना नहीं आता है तो आप नीचे बताएंगे बातों को फॉलो कर सकते हैं।
1. Seo करने के लिए आप को keyword research करना होगा क्योंकि जब आप अच्छे कीवर्ड्स खोजेंगे तभी आपका आर्टिकल रैंक होगा।
2. आप को यूजर फ्रेंडली आर्टिकल लिखना है और ऐसे अपनी बात को रखना है कि यूज़र आपका पूरा आर्टिकल पढ़ें।
3. Tittle catchy लिखे और strike करने वाले शब्दों का इस्तेमाल कीजिए क्योंकि तब ही लोग आपके पोस्ट पर क्लिक करेंगे।
4. Internal linking कीजिए क्योंकि इससे लोग आपके आर्टिकल पर ज्यादा समय तक रहेंगे और आपका dwell time भी बढ़ेगा।
5. बैकलिंक बनाना भी SEO करने के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी माना जाता है। क्योंकि जब आप अपने वेबसाइट के backlinks बनाते हैं तब आप की साइट की domain authority बढ़ जाती है जिससे आप के वेब पेज एक के बाद एक गूगल पर रैंक करने लगते है।
6. Google SERP में रैंक करने के लिए आप को अपने वेब पेज के url को भी सही से optimise करना होगा।
इन चीजों के अलावा भी बहुत सी चीजें होती हैं जो seo के अंतर्गत ध्यान में रखनी होती है, इनके बारे में हमने डिटेल में बता रहा है तो आप उसे पढ़े।
SEO कैसे सीखें?
SEO सीखना कोई मुश्किल काम नहीं है आप बहुत ही आसानी से SEO सीख सकते हैं। SEO सीखने के लिए आप नीचे बताए गए चीजों को यूज कर सकते हैं -
YouTube Video
यूट्यूब पर आपको SEO से जुड़ी बहुत सी वीडियो मिल जाएगी। जिसे देखकर और जिसकी जानकारी को अपने वेबसाइट पर अप्लाई करके आप अच्छे से एससीओ कर सकते हैं।
How to Guides
अगर आप अभी तक अपना वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तब आपको इस तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए आप पहले SEO से जुड़ी बहुत सी वीडियो और आर्टिकल पढ़िए। क्योंकि ऐसा करने से आपको SEO से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिल जाएगी।
Webinar
बहुत से डिजिटल मार्केटर, डिजिटल मार्केटिंग सिखाने के लिए और SEO की नॉलेज देने के लिए अलग-अलग तरह के webinar रखते हैं। तो आप वैसे वेबीनार को अटेंड कीजिए।
निष्कर्ष
तो मित्रों अब आपको SEO क्या है इस बात की बेसिक जानकारी मिल गई होगी, पोस्ट पसंद आया है तो इस जानकारी को शेयर भी कर दें।