सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बने और पैसे कमाए

ब्लॉगर बनने के कई तरीके हैं। आप अपने व्यक्तिगत ब्लॉग पर सामग्री लिखकर शुरू कर सकते हैं और फिर धीरे-धीरे अपने अनुयायियों का निर्माण कर सकते हैं।

सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बने और पैसे कमाए

हो सकता है कि इंटरनेट चलाने के दरमियान आपको भी कहीं पर यह पता चला हो कि ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं और ब्लॉगिंग काफी कम इन्वेस्टमेंट में चालू किया जा सकता है या फिर फ्री में ही चालू किया जा सकता है। इसीलिए आप यह जानना चाहते होंगे कि ब्लॉगर कैसे बना जाता है या फिर ब्लॉगर कौन होता है।

बता दें कि जो व्यक्ति ब्लॉगिंग करता है, उसे ही ब्लॉगर कहा जाता है और ब्लॉगर बनने के लिए आपको किसी विशेष कौशल को सीखने की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आपकी लेखन (लिखने) की कला अच्छी है तो ब्लॉगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है आप यहाँ से सकते हैं।

ब्लॉगर कैसे बने?

कई लोग यह सोचते हैं कि ब्लॉगर बनने के लिए बस अपना खुद का एक ब्लॉग बना लिया और उस पर पोस्ट करना चालू कर दिया और वह ब्लॉगर बन गए परंतु ऐसा नहीं है।

एक सफल ब्लॉगर वही होता है जो अपने ब्लॉग को तरक्की के रास्ते पर आगे लेकर के जाता है साथ ही अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई भी करता है। अगर आप ब्लॉग बना करके कमाई करना चाहते हैं, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। वह महत्वपूर्ण बातें कौन सी है, इसके बारे में जानने के लिए बने रहिए आर्टिकल के साथ।

1. अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट टॉपिक चुनें

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में वही लोग लंबे समय तक टिक पाते हैं जो अपने ब्लॉग के लिए एक सही टॉपिक का सिलेक्शन करने में कामयाब होते हैं।

जो भी व्यक्ति सक्सेसफुल ब्लॉगर की लिस्ट में शामिल होना चाहता है या फिर ब्लॉगर बनना चाहता है उसे ब्लॉग तैयार करने के पहले ही वह ब्लॉग किस विषय पर बनाना चाहता है, इसके बारे में सोच लेना चाहिए।

सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए आपके अंदर धैर्य होना चाहिए साथ ही आपके ब्लॉग का टॉपिक भी ऐसा होना चाहिए, जिसे लोग सर्च करना या फिर पढ़ना पसंद करते हो, ताकि आपके पास कंटेंट आईडिया की कोई भी कमी ना हो और आप अपने ब्लॉग पर रोजाना नए-नए टॉपिक पर पोस्ट लिख सकें।

2. लिखने की कला

ब्लॉगर बनने के लिए आपके अंदर यह गुण होना चाहिए क्योंकि आपके लिखने की कला जितनी ज्यादा अच्छी होगी, उतना ही तेजी के साथ आपका ब्लॉग पॉपुलर होगा और आप सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

यहां पर हम आपको बता दें कि हम आपको न्यूज़पेपर/मैगजीन की तरह लिखने के लिए नहीं कह रहे हैं परंतु कम से कम आप व्यक्तिगत तौर पर ऐसी पोस्ट लिखें जिसमें ऐसी भाषा का इस्तेमाल हो जिसे लोग आसानी से समझ सके।

कुल मिलाकर यही समझे कि आपको ऐसी भाषा में ही अपना आर्टिकल लिखना है जिसे हर कोई आसानी के साथ समझ सके और आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद उसके मन में कोई भी कंफ्यूजन या फिर सवाल ना रहे।

3. अच्छी ब्लॉग पोस्ट पढ़े

अपने ब्लॉग के लिए उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट तैयार करने हेतु आपको दूसरे अच्छे ब्लॉग की पोस्ट को भी पढ़ना पड़ेगा। ऐसा करने पर आपको उस सब्जेक्ट की पूरी जानकारी प्राप्त होगी जिस सब्जेक्ट पर आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख करके डालना चाहते हैं।

एग्जांपल के तौर पर अगर आपको किसी विषय पर आर्टिकल लिखना है, तो आपको सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च करना है और यह देखना है कि कौन से ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर उस चीज के बारे में कितना और कैसे लिखा गया है, उसके बाद आपको उसमें से जरूरी जानकारी ले करके अपने शब्दों में (बिना कॉपी किए) पाठकों में एक ऐसा लेख तैयार करना होता है जिसे पढ़कर पाठक संतुष्ट हो सके।

ऐसा करने पर सर्च रिजल्ट में आपकी ब्लॉग पोस्ट जल्दी से रैंक होगी और हो सकता है कि वह पहले पेज पर पहली ही लाइन मे दिखाई दे। यह एक ब्लॉगर बनने के लिए बहुत ही आवश्यक माना जाता है।

4. नियमित रहें

ब्लॉगर के लिए नियमित रहना बहुत ही आवश्यक होता है। नियमित से हमारा मतलब यह है कि आपको रोजाना किसी निश्चित समय पर पोस्ट करनी होती है। हालांकि यह आवश्यक नहीं है कि आप रोजाना ही पोस्ट करें।

आप हफ्ते में किसी निश्चित दिन भी पोस्ट कर सकते हैं परंतु इस बात का निश्चय अवश्य कर ले कि आपको कौन से दिन और कितने बजे पोस्ट करनी है। ऐसा करने पर आपके ब्लॉग के जो रीडर होंगे उन्हें नई इनफार्मेशन प्राप्त होती रहेगी और वह आपके साथ कनेक्ट रहेंगे।

अगर आप ब्लॉगिंग की स्टार्टिंग कर रहे हैं, तो आपको स्टार्टिंग में रोजाना कम से कम एक पोस्ट डालने की कोशिश अवश्य करनी चाहिए। ऐसा करने पर गूगल सर्च इंजन आपके ब्लॉग को नोटिस करेगा और वह आपके ब्लॉग को जल्दी से इंडेक्स करना चालू कर देगा।

5. अपने ब्लॉग रीडर की सहायता करें

अपनी किसी समस्या का समाधान पाने के लिए या फिर किसी सवाल का जवाब पाने के लिए ही रीडर ब्लॉग पोस्ट पढ़ते हैं। ऐसी स्तिथि में अगर आप उनकी असमंजस को दूर कर देते हैं या फिर उनकी समस्या का समाधान कर देते हैं तो वह आपके ब्लॉग पर विश्वास करने लगते हैं और इस प्रकार वह रोजाना आपके ब्लॉग को विजिट करना चालू कर देते हैं, जिससे आपके विजिटर लगातार आपके ब्लॉग पर बने रहते हैं।

इसके अलावा जब आप कोई ब्लॉग पोस्ट करते हैं तब कुछ लोग कमेंट के माध्यम से कोई सवाल पूछते हैं। ऐसे में आपको उनका रिप्लाई अवश्य करना चाहिए।

ऐसा करने पर उन्हें लगेगा कि आप वास्तव में उनकी हेल्प करते हैं। इस प्रकार अगली बार भी उन्हें जब कोई हेल्प की आवश्यकता होगी, तो वह आपके ब्लॉग पर आएंगे जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा और आपके ब्लॉग पर ईमानदार रीडर होंगे।

6. SEO की पूरी जानकारी रखें

एक ब्लॉगर को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की जानकारी अवश्य होनी चाहिए क्योंकि अगर उसे इसकी जानकारी रहेगी, तो वह जल्दी से अपने ब्लॉग को ग्रो कर सकेगा।

आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कहां से आएगा और सर्च इंजन में गूगल आपको कौन सा रैंक देगा, यह आपके कंटेंट और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के ऊपर ही डिपेंड करता है।

इसलिए सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की जानकारी रखनी चाहिए। अगर आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में सही प्रकार से जान जाते हैं, तो आप कम समय में ही अपने ब्लॉग को तरक्की के रास्ते पर आगे लेकर के जा सकते हैं।

7. धीरज रखें

अधिकतर लोग ब्लॉगिंग इसलिए करते हैं ताकि वह ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमा सके परंतु जब उन्हें दो-तीन महीने में अच्छा रिजल्ट प्राप्त नहीं होता है तो वह ब्लॉगिंग करना छोड़ देते हैं। यहां पर वह काफी गलती करते हैं।

हम बता दें कि ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको धीरज रख कर के लगातार अपने ब्लॉग पर लोगों के लिए उपयोगी पोस्ट करते रहना चाहिए। ऐसा करने से एक ना एक दिन आप ब्लॉगिंग में अवश्य सक्सेस होंगे और एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनेंगे साथ ही अच्छे खासे पैसे भी कमाएंगे।

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात आपको "ब्लॉगर कैसे बने" इस विषय पर पूर्ण जानकारी मिल गई होगी! आपको आज का यह पोस्ट कैसा लगा? पसंद आया हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया पर सांझा कर दें।